Purola (उत्तरकाशी)। नगर पंचायत पुरोला में हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जाम का मुख्य कारण बाजार में खड़े आड़े–तिरछे वाहन और दुकानदारों द्वारा सड़क पर लगाया सामान बनता है। जिससे नगरवासियों, स्कूली बच्चों के साथ गांवों से सामान खरीदने बाजार आए लोगों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। पुरोला नगर पंचायत के कुमोला रोड, बस/टैक्सी स्टैंड/मोरी रोड पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। नगर क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को शहर में आड़े/तिरछे खड़े कर देते हैं, साथ ही बाजार की मुख्य सड़कों पर ठेली फड़ वालों द्वारा दुकान से बाहर सड़क पर अपना सामान लगाया रहता है। जिससे स्कूली बच्चों के साथ आमजन व आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों व अधिकारियों को भी जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है।
जाम को लेकर संबंधित थानाध्यक्षों को पूर्व में आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सड़कों पर कोई भी दुकानदार सामान लगाए तो उनके खिलाफ सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। –सुरेंद्र सिंह भंडारी, सीओ बड़कोट