घटना के बाद से शासन प्रशासन में मचा हड़कंप
Dehradun। चंपावत के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। बताया गया है कि एसडीएम अपना मोबाइल पीआरडी जवान को देकर कहीं चले गए हैं। सोमवार को मीटिंग में नहीं आने पर मामले का खुलासा हुआ है। इस घटना से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल पिछले दो दिन से लापता हैं। उन्होंने अपना मोबाइल पीआरडी जवान को सौंप दिया था। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। सोमवार को एक मीटिंग थी जिसमें उनको भी पहुंचना था। लेकिन न पहुंचने पर अफसरों ने जब इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि एसडीएम से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस घटना से शासन/प्रशासन में हड़कंप मचा है। इस मामले में चंपावत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई है।