featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

नम आंखों से यमुना तट पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद सैनिक को दी अंतिम विदाई

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क बड़कोट

Barkot,uttarkashi (Julay 20/24)  जनपद उत्तरकाशी के सरनौल गांव निवासी श्रवण चौहान का  लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। सेना ने उनके पार्थिव शरीर को उनके मूल गांव सरनौल लाया जहां से सैन्य सम्मान के साथ यमुना तट गंगनानी में पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान शहिद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन करते हुए।

देश की सीमा पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 14 वीं गढ़वाल राइफल के शहीद जवान श्रवण सिंह को उनके पैतृक घाट यमुना नदी के किनारे गंगनानी में सैन्य सम्मान के साथ गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई।

फाइल फोटो –शहिद श्रवण सिंह चौहान

लेह लद्दाख में गुरुवार को शहीद हुए सरनौल गांव निवासी जवान श्रवण सिंह चौहान को उनके पैतृक घाट गंगनानी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई । सैनिक श्रवण सिंह चौहान पुत्र शूरवीर सिंह चौहान वतन की रक्षा करते गुरुवार को लेह लदाख में शहीद हो गए थे, जिनका पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ शुक्रवार शाम को उनके पैतृक गांव सरनौल पहुंचा। शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। दिन से ही जवान के घर मे क्षेत्र के लोगों का जुटना शुरू हो गया और सैकड़ों की संख्या में अंतिम दर्शन करने पहुंचे। आपको बताते चले कि लेह लदाख में गुरुवार को सैनिक श्रवण चौहान शहीद हो गया था, सेना द्वारा उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सरनौल पहुंचाया गया तथा शनिवार को उनके पैतृक घाट गंगनानी में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। अंतिम विदाई में उनके पैतृक गांव सरनौल तथा पैतृक घाट गंगनानी में सैकड़ो की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। गंगनानी में सेना के जवानों ने शहीद को अंतिम सलामी दी तथा सभी ने यहां शहीद के पार्थिव शरीर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद सैनिक की अंतिम विदाई में यमुनोत्री विद्यायक संजय डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला, थानाध्यक्ष दीपक कठैत शहीद के पिता शूरवीर सिंह चौहान , जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा, अतोल रावत, अजय रावत,व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, राजाराम जगुड़ी,डॉ कपिल रावत सहित सेना के अधिकारी, जवान एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!