उत्तराखंड

यमुनोत्री धाम : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जांची पैदल यात्रा मार्ग की व्यवस्थाएं

निरीक्षण

सुगम-व्यवस्थित यात्रा संचालन कोज लेकर नोडल अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नौगांव। जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने आज यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग और यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। डीएम ने यात्रा में तैनात सम्बन्धित अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा, डण्डी-कण्डी, घोड़ा संचालन आदि व्यवस्थाओं को प्राथमिकता में रखते सुव्यवस्थित रखने के दिशा-निर्देश दिये। साथ ही जिला पंचायत को घोड़ा संचालन केंद्र पर साफ-सफाई और पैदल मार्ग सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।

शुक्रवार को डीएम अभिषेक रुहेला ने जानकीचट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग का निरीक्षण कर यात्रा के सफल संचालन में तैनात नोडल अधिकारियों को देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को  पैदल मार्ग पर किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुचिकित्साधिकारी को घोड़े-खच्चरों की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग, बीमार घोड़े-खच्चरों को  यात्रा रूट पर न भेजने, बीमार घोड़े-खच्चरों इस्तेमाल यात्रा में करने वाले संचालको पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिला पंचायत को सभी घोड़े-खच्चरों के सम्बन्धित ठेकेदारों से पंजीकरण एवं बीमा अवश्य रूप से कराना सुनिश्चित करने को कहा। कहा जो यात्री यमुनोत्री में गन्दगी करते पकड़े जाएं उनपर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्राचीन यमुनोत्री वैकल्पिक मार्ग का  निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मार्ग पर यात्रा आवागमन में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए उन्होंने वन विभाग को तत्काल मार्ग की मरम्म्त कर वैकल्पिक मार्ग को अपरिहार्य कारणों से ठीक न होने तक उक्त मार्ग में आवागमन न कराया जाए। उन्होंने घोड़े- खच्चरों के ठेकेदारों को निर्देशित किया कि प्रीपेड कउंन्टर सुचारू तो है पर शीघ्र ही उसे सुव्यवस्थित भी करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने ली लोनिवि गेस्ट हाऊस जानकीचट्टी में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली : जिलाधिकारी ने लोनिवि गेस्ट हाऊस जानकीचट्टी में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों की अपरिहार्य बैठक ली तथा विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयास एंव सकारात्मक कार्यो के सुझाव दिये। उन्होंने ने जिला पंचायत को अविलंब यमुनोत्री पैदल मार्ग और धाम में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बड़कोट की सहायता से कूड़े एवं अन्य ठोस अपशिष्ट का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये।साथ ही जल संस्था के ईई को यात्रा मार्ग पर पेयजल व्यवस्था ठीक करने और पुलिस महकमें के अधिकारियों को पैदल मार्ग के मुख भीड़, डण्डी- कण्डी, घोड़ा नियंत्रण को व्यवस्थित करने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा को सुगम, सुरक्षित बनाये जाने को लेकर प्रभावी रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम परिसर में यात्रियों के दर्शनार्थ हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा भीड़ प्रबंधन में तैनात पुलिस कर्मी, होमगार्ड, पीआरडी को व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से संचालन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा यमुनोत्री पैदल मार्ग के विभिन्न स्थानों में यात्रियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां न हो। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवाण भी मौजूद रहे।

डीएम ने पर्यावरण मित्रों का कराया मीठा मुहं : उन्होंने पर्यावरण मित्रों को पैदल मार्गों पर बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये उन्हें मिष्ठान वितरण किया साथ ही यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था के अच्छे कार्य को लेकर पर्यावरण मित्रों की सहराना की। वहीं नगर पंचायत, स्वास्थ्य, राजस्व आदि विभागों द्वारा यमुनोत्री पैदल मार्ग के साथ ही यात्रा पड़ाव के मुख्य स्थान बड़कोट बाजार व विभिन्न यात्रा रूटों पर वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।

ये रहे उपस्थित : एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी भरत दत्त ढौंडियाल, सीओ बड़कोट राजेन्द्र भंडारी ,लोनिवि अधिशासी अभियंता बड़कोट मनोहर बिष्ट,जलसंस्थान ईई अमित कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!