डम्फर और बाइक की भिंड़त में बाइक सवार गंम्भीर घायल, देहरादून रैफर
नौगांव -राजगढ़ी मोटर मार्ग पर कोल्ड स्टोर के पास हुवा हादसा
नौगांव। राजगढ़ी रोड पर कोल्ड स्टोर के पास डम्फर और बाइक की भिंड़त में बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया है। जिसे सीएचसी नौगांव के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया है।
शुक्रवार को विकासखण्ड नौगांव के खांसी गांव निवासी भगत लाल (33) पुत्र जयंती लाल अपनी पत्नी कविता के साथ अपने रिश्तेदार के घर शोक सभा में गए थे। वहां से करीब 4 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान नौगांव-राजगढ़ी मोटर मार्ग पर कोल्डस्टोर के पास रेत से भरे डम्फर के साथ भिंड़त हो गयी। जिसमें बाइक छतिग्रस्त हो गई और भगत सिंह और पत्नी गंभीर घायल हो गए। ट्रक ड्राइवर ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नौगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव की चिकित्सक तेनजिंन ने बताया कि भगत लाल के सर पर गंभीर चोटें आई है। भगत लाल को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर कर दिया है। उनकी पत्नी कविता इलाज चल रहा है।