पर्यटन
यमुनोत्री : श्री सिद्ध प्राचीन हनुमान गुफा में ब्रह्मलीन राम भरोसे दास महाराज की मूर्ति स्थापित
नौगांव। यमुनोत्री धाम स्तिथ श्री सिद्ध प्राचीन हनुमान गुफा में आज संतों, ब्राह्मणों और भक्तों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कर विधिवत हवन–पूजन के उपरांत ब्रह्मलीन साकेतवासी राम भरोसे दास महाराज की मूर्ति स्थापित की गईं।
बुधवार सुबह यमुनोत्री धाम स्तिथ श्री सिद्ध प्राचीन हनुमान गुफा में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ हवन-पूजन से हुआ। पंडित और संतों और भक्तों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां समर्पित की गई। इसके बाद ब्रह्मलीन साकेतवासी राम भरोसे दास महाराज की मूर्ति स्थापित की गईं। श्री सिद्ध प्राचीन हनुमान गुफा के महंत भरत दास महाराज ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कराई। इस मौके पर देश से आए संत, श्रद्धालु और भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।