उत्तरकाशी : सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी–कर्मचारी सम्मानित

एसपी उत्तरकाशी द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी, अधिकारियों को दिए नशा तस्करों और अपराध की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। गोष्ठी में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को तेज करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए रुटीन चेकिंग कर ट्रिपल राईडिंग, ओवरस्पीड, ड्रंक एण्ड ड्राइव और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिये हैं। साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान सराहनीय करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा आज अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी। गोष्ठी में सभी प्रभारियों से थाना–कोतवाली–चौकी पर समस्या के सम्बन्ध मे जानकारी ली। पुलिस कप्तान द्वारा जिले में गत माह घटित अपराधों की समीक्षा करते सभी को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती पत्रों, अहकामातों व माल मुकदमाती का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते अभी को बधाई दी। गत माह डामटा के पास हुई बस दुर्घटना में घायलों व मृतकों के शवों को त्वरित रेस्क्यू करने पर पुलिस, फायर, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम की खूब सराहना की। साथ ही नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को और अधिक धार देने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु सभी को रुटीन यातायात चेकिंग कर ट्रिपल राइडिंग, ओवरस्पीड, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कारवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी को समय से तैयारी करने व आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर तैयार रखने को कहा। उन्होंने साइबर, महिला अपराधों, यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लगातार जनजागरुकता अभियान चलाकर आमजन को जागरुक करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सीओ उत्तरकाशी अनुज कमार, सीओ(ऑप्स) प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक रेडियो सचिन कुमार, एफएसओ शिशुपाल सिंह, निरीक्षक यातायात बड़कोट महिपाल सिंह बिष्ट सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी रहे। सीओ बडकोट सुरेंद्र सिंह भण्डारी, बड़कोट सर्किल के सभी प्रभारी, थानाध्यक्ष हर्षिल और चौकी इंचार्ज गंगोत्री ऑनलाइन जुड़े थे।
ये पुलिस वाले हुए सम्मानित
- इस्पेक्टर कमल कुमार लुण्ठी मय टीम- एसएचओ कोतवाली, उत्तरकाशी
- इस्पेक्टर महिपाल सिंह बिष्ट- निरीक्षक यातायात बड़कोट
- इस्पेक्टर आशुतोष राणा- जोनल चारधाम, जानकीचट्टी
- एसआई अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला
- एसआई दिलमोहन बिष्ट-थानाध्यक्ष हर्षिल
- एसआई गम्भीर तोमर-चौकी प्रभारी यमुनोत्री
- एसआई बलवीर रावत- प्रभारी चौकी गंगनानी
- एसआई भगत दास-चौकी प्रभारी जानकीचट्टी
- एसआई चन्द्रशेखर नौटियाल-चौकी प्रभारी डामटा
- एसआई उमेश नेगी- चौकी प्रभारी गंगोत्री
- एसआई हरीश फर्तियाल- यातायात
- उ0नि0(वि0) विक्रम सिंह तोमर-चौकी प्रभारी स्यानाचट्टी
- हे0कानि0(प्रो0) कान्तिराम जोशी-चौकी प्रभारी पालीगाड
- हे0कानि0(प्रो0) बिशन लाल-चौकी प्रभारी हनुमानचट्टी
- कांस्टेबल अशोक जुयाल-यातायात
- कांस्टेबल वीरेन्द्र तोमर-चौकी पालीगाड़
- कांस्टेबल लोकेन्द्र राणा- मीडिया सेल
- कांस्टेबल सुरेश कोहली- मीडिया सेल
- कांस्टेबल महेश-चालक सीओ बड़कोट
- होमगार्ड कन्हैया-यातायात।