बारातियों को ले जा रही बस हादसे में 25की मौत, राहत बचाव जारी
मंगलवार शाम बीरोंखाल क्षेत्र की है घटना
ब्यूरो रिपोर्ट,पौड़ी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में सिमड़ी बैंड के पास करीब 45 से 50 बारातियों को ले जा रही एक बस मंगल वार देर शाम को लगभग 200मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत की पुष्टि कर ली गई है। पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घायलों को बीरोंखाल और कोटद्वार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार देर शाम सात बजे के करीब हुआ जब बारात की बस हरिद्वार के लालढांग से चलकर गंतव्य के करीब पहुंचने वाली थी। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रातभर पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाया।
सीएम धामी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी बचाव कार्य में भरसक प्रयास करने में जुटे हैं।