करीब 45 लोग थे बस में सवार, रेस्क्यू अभियान जारी
कोटद्वार। बारातियों से भरी बस नयार नदी में गिरी गई है। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। बस में 45 लोग सवार थे। रेस्क्यू अभियान जारी है।
लालढांग से कांडा जा रही बस बीरोंखाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गई। बस में 45 से अधिक बारातियों के सवार होने की सूचना है। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन ने 6 बारातियों के शव खाई से बाहर निकाले हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आ रही है।