बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क Breaking News
Purola (16 nov) देर रात 2 बजकर दो मिनट पर उत्तरकाशी जनपद में भूकंप का झटका महसूस किया गया।भूकंप का केंद्र बिंदु तहसील मोरी अन्तर्गत सांकरी के सिंगतुर रेंज वन क्षेत्र में बताया गया। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर- 3.1 आंकी गई,वहीं भूकंप की गहराई: 05 किमी0 नीचे बताई गई है।
जनपद में जिला मुख्यालय व तहसील मोरी, पुरोला, बड़कोट क्षेत्र में रात दो बजकर दो मिनट पर भूकम्प का हल्का झटका महसूस किये गये,अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।