राजनीति

उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत रहा मतदान, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

User Rating: Be the first one !

उत्तराखण्ड में 11,697 मतदेय स्थलों पर हुवा मतदान

नौगांव। आज उत्तराखण्ड की सभी 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11,697 मतदेय स्थलों पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है, जिसमें लगभग 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। जितने प्रत्याशी मैदान में थे , सबका भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है। जिसका फैसला 10 मार्च को होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों के संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात ही मतदान के वास्तविक प्रतिशत आंकड़े जारी किए जा सकेंगें। आज मतदान के दिनांक को मॉकपोल से मतदान की समाप्ति तक लगभग 137 बी.यू. तथा 155 सी. यू. एवं 294 वीवीपैट में कुछ तकनीकी खराबी की सूचना प्राप्त हुई थी जिन्हें तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेटों के द्वारा रिजर्व मशीनों से बदल दिया गया था। मतदान की समाप्ति के पश्चात दिनांक 14 फरवरी, 2022 की देर रात्रि तक 11, 697 मतदान पार्टियों में से 9,385 मतदान पार्टियां दिनांक 14 फरवरी, 2022 को ही संग्रह केन्द्रों पर लौट जायेंगी और शेष दूरस्थ क्षेत्र की कुल 2,312 मतदान पार्टियां दिनांक 15 फरवरी, 2022 को संग्रह केन्द्रों पर लौटेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने कहा कि मैं सभी राजनैतिक दलों तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की भी बहुत-बहुत आभारी हूँ जिन्होंने राज्य की आपसी भाईचारे की परम्परा को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपना विशेष योगदान दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं उन सबकी आभारी हूँ जिन्होंने #COVID19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान में प्रतिभाग कर, मतदाता के रूप में अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का निर्वहन किया।
उन्होंने कहा कि मै निर्वाचन ड्यूटी में तैनात उन सभी कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों का भी आभार व्यक्त करना चाहूँगी, जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि मैं राज्य के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया की बहुत-बहुत आभारी हूँ। निर्वाचन प्रक्रिया में उनके अतुलनीय सहयोग से प्रत्येक नागरिक/मतदाता की पहुँच सुगम हो सकी।

वहीं पुरोला विधानसभा के मोरी को छोड़ नौगांव और पुरोला ब्लॉक में मतदाताओं में इसबार ज्यादा दिलचस्पी देखने को नहीं मिली। पुरोला में आज 73.39 प्रतिशत मतदान हुवा है। अब किसके सर इस बार पुरोला विधानसभा का ताज सजेगा। 10 मार्च को फैसला हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!