मोरी, गोविंद पशु विहार छेत्र के रूईनसारा बुग्याल जाते हुए एक 77 वर्षीय ट्रेकर की मौत हो गई। शव को लाने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। नायब तहसीलदार के अनुसार आज देर रात तक मृतक का शव मोरी पहुंच जायेगा।
मोरी के ओसला गांव से पुणे महाराष्ट्र का एक 39 सदस्यीय दल कल (शुक्रवार)रूईनसारा बुग्याल के लिए रवाना हुआ!ओसला गांव से 6 किमी आगे देवशु बुग्याल के पास 77वर्षीय पुणे महाराष्ट्र निवासी रविन्द्र नाना लाल गुजराथी की हार्टअटैक से मौत हो गई । जिसकी सुचना दल के अन्य सदस्यों ने वायरलैस सैट से स्थानीय प्रशासन को दी।
नायब तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने बताया कि रेस्क्यू टिम मौके पर पहुंच चुकी है। शव को नीचे लाया जा रहा है।