उत्तरकाशी : मोरी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना : सतपाल महाराज
कहा, पर्यटन क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने का किया जा रहा है काम
नौगांव। पर्यटन एवं लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि मोरी ब्लॉक के सभी पर्यटन क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा। उन्होंने जखोल गांव में पंचायत भवन बनाने की घोषणा की। साथ ही जखोल गांव में बने गंगा होम स्टे का लोकार्पण भी किया।
आज मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में आयोजित विशु मेले में पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मोरी क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है, यहां के पर्यटन क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने का काम किया जा रहा है। कहा क्षेत्र की सड़कों का सुदृढ़ीकरण भी किया जा रहा है। इस मौके पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, गंगा सिंह रावत, सूरज रावत, संजय रावत सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
गंगा ‘होम स्टे’ का किया लोकार्पण : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देवक्यारा बुग्याल पर्यटन विकास समिति के कार्यकाल एवं गंगा होम स्टे का लोकार्पण किया। साथ ही जखोल गांव में पंचायत भवन बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मंत्री का ढोल-नगाड़ो से भव्य स्वागत कर विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन भी दिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।