उत्तरकाशी। जनपद के विकासखंड चिन्यालीसौड़ के तुल्याडा के जंगल में उर्दू में लिखा पाकिस्तानी फ्लैग के साथ गुब्बारे मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा है। बैनर कब, कैसे, कहां से इस क्षेत्र में पहुंचा आईबी/पुलिस जांच में जुट गई है।
चिन्यालीसौड़ तुल्याडा गांव के जंगल में झाड़ियों के बीच उर्दू में लाहौर बार एसोसिएशन लिखा पाकिस्तानी फ्लैग और सफेद/हरे गुब्बारे दिखने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैग को जब्त कर लिया है। ज्ञातव्य हो कि जनपद की सीमाएं चीन से सटी है। और फ्लैग पाकिस्तानी है। जिससे चीन से बैनर आने की संभावनाओं से इनकार किया जा रहा है। आईबी/पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तुल्याडा गांव के जंगल में पाकिस्तानी फ्लैग मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर फ्लैग जब्त कर लिया है। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते आईबी को सूचित किया गया है। पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है। –अर्पण यदुवंशी, पुलिस कप्तान उत्तरकाशी।