रिर्पोट: महिदेव असवाल
नई टिहरी। टिहरी जिल्ले के सत्यों क्षेत्र के मरोड़ा गांव में बादल फटने/मलबा आने से दो बच्चों के मलबे में दबने से मौत,कुमालड़ा पुलिस चौकी द्वारा शवों को रिकवर किया गया है। तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे दब गए, जिनके रेसक्यू हेतु राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा,पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकाला गया व दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुचाया गया जिन्हें डाक्टर द्वारा मृतृ घोषित किया गया।
इनकी हुई मलवे में दबने से मौत
1- कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष
2- रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष मृतक