मार्ग बंद होने से काश्तकारों के सेब की फसल नहीं पहुंच रही है मंडियों तक
Purola। जनपद उत्तरकाशी का आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट/बंगाण को जोड़ने वाला मुख्य मोटरमार्ग आराकोट–चीवां–बालचा के किलोमीटर 6 में मोलडी के पास बंद पड़ा है। जिससे सेब मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। और बागीचों में ही खराब हो रहा है। कोई सुनने वाला नहीं है।
लगातार हो रही बरसात से आराकोट/चिंवा/बालचा मोटर मार्ग एक हफ्ते से बंद पड़ा है। किलोमीटर 6 में मोलडी के पास पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद पड़ा है। जिससे बागवान परेशान, सेब मंडियों तक नहीं पहुंच रहा है। समाजसेवी दिनेश चौहान, मनमोहन चौहान का कहना है कि इस बारे में कई मर्तबा जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन उन्होंने मामले को अनदेखा कर रखा है। मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों के सेब की फसल मंडियों में नहीं पहुंच पा रही है। जिससे काश्तकारों के चेहरों पर मायूसी छाई है। लोग अपने गणतव्य और घरों तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द मार्ग को सुचारू नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
उक्त स्थान पर लगातार पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे काम करने में बाधा आ रही है। जल्द ही मार्ग को सुचारू कर दिया जायेगा। –प्रभू दयाल सिंह लिंगवाल, ईई पीएमजीएसवाई पुरोला।