Purola (उत्तरकाशी)। धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू संगठन से जुड़े लोग, व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने नगर क्षेत्र में रैली निकाली है। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर धर्मांतरण में लिप्त लोगों पर उचित कारवाई करने की मांग की है।
धर्मांतरण के खिलाफ आज स्थानीय लोगों ने मुख्य चौराह पर इकठ्ठा होकर नगर पंचायत के मुख्य मार्ग मोरी रोड, कुमोला रोड और बस स्टैंड होते तहसील तक नारे लगाते हुए रैली निकाली। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि सेवा के नाम पर हिंदुओं का धर्मांतरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। बाहरी लोग अशिक्षित, गरीब तबके के लोगों को निशाना बनाकर अपने मनसूबों में निरंतर प्रयासरत हैं। कहा प्रशासन ने समय रहते यदि कड़ा कदम नहीं उठाया तो लोग सड़क में उतरकर विरोध दर्ज कराएंगे। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं धर्मांतरण के मामले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र रावत की तहरीर पर जगदीश ठाकुर और अन्य के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि गत दिवस नगर पंचायत पुरोला के वार्ड–7 से सटे देवढुंग गांव के पास निर्माणधीन मकान में एक एनजीओ के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने के लिए 02 दर्जन नेपाली और स्थानीय लोग इकट्ठा किए गए थे। जिसकी भनक लगते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और धर्मांतरण के खेल को रोक लिया था।