Dehradun। एसटीएफ उत्तराखंड ने आज वन दरोगा भर्ती मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वन दरोगा भर्ती मामले में गत दिवस 6 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एसटीएफ की कार्यवाही जारी है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वन दरोगा भर्ती मामले में हरिद्वार निवासी प्रशांत कुमार (28)पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम खानपुर जनपद हरिद्वार और रविंद्र सिंह(27) पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी वार्ड नं 11 लक्सरी थाना लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा हम धीरे–धीरे जो भी इस भर्ती मामले में शामिल होंगे, उनतक पहुंचकर कार्यवाई करेंगे। जिसने भी अनुचित साधनों का उपयोग कर नौकरी पाई है, उनकों बक्शा नहीं जाएगा।
ज्ञातव्य हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई वन दरोगा भर्ती जांच के लिए डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिए थे। जिसके बाद डीजीपी ने यह मामला एसटीएफ को सौंप दिया है। एसटीएफ की शुरुवाती जांच में इस भर्ती में धांधली की पुष्टि हो चुकी है और एसटीएफ द्वारा दून साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया जा गया है।