
Dehradun। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का आज निधन हो गया है। नेहरू कॉलोनी देहरादून स्थित उनके घर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुःख जताते लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री और बद्रीनाथ विधायक केदार सिंह फोनिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करे।