एसडीएम जितेंद्र कुमार ने सब्जी विक्रेताओं को दिए रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश
Purola। त्योहारी सीजन नजदीक हैं और नगर क्षेत्र में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं पर अंकुश न होने के कारण वह ग्राहकों से मनमाने रेट वसूल रहे हैं। मामले को गंभीरता लेते एसडीएम ने तहसील कार्यालय में आज सब्जी विक्रेताओं की बैठक ली। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को उचित मूल्य पर सब्जियां बेचने, दुकानों के आगे रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नगर क्षेत्र में सब्जियों के रेट आसमान छू रहे है। यहां शिमला मिर्च व फ्रेंच बीन 120 रूपये किलो तक बिक रही है। इसी तरह अन्य सब्जियों के दाम भी है। सब्जी विक्रेताओं की मनमानी से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। त्यौहारी सीजन को देखते उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने सब्जी विक्रेताओं की बैठक ली। उन्होंने विक्रेताओं से सब्जियों पर उचित मुनाफा रखने को कहा। ऐसा न करने पर सब्जी बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को दुकान के सामने रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे समय–समय पर सब्जी के दुकानों पर जाकर दरों की निगरानी करें।
ये रहे उपस्थित : व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, अंकित पंवार, रोहित चौहान, दलवीर, मनोहर, पुरण सहित अन्य सब्जी विक्रेता रहे।