बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
Uttarkashi (03Dec) पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों का आज सुबह से ही परिणाम आने शुरु हो गए थे। आज चार राज्यों के जारी चुनाव परिणामों में मोदी मैजिक एक बार फिर देखने को मिला ।मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना चारों राज्यों में भाजपा के वोट बैंक में इजाफा हुआ है।साथ ही जारी चार राज्यों के परिणामों में से तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल करने में भाजपा सफ़ल रही। वहीं तेलांगना में कांग्रेस ने अपनी पिछली सीटों में बढ़त बनाते हुए सरकार बनाने में सफल रहे।
छत्तीसगढ़,राजस्थान हारने के बाद कांग्रेस पार्टी का उत्तर भारत के राज्यों से सफाया हो गया।इन विधान सभा चुनाव परिणामों पर उत्तराखंड भाजपा ने पार्टी कार्यालय पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया।
वहीं दूसरी और तेलांगना में कांग्रेस ने भारी जीत दर्ज कर दक्षिण भारत में अपना दबदबा अभी भी कायम रखा हुआ है। तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ हारने के बाद उत्तर भारत पुरी तरह कांग्रेस मुक्त हो गया।
चार राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा ने तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत हासिल किया जिस पर उत्तराखण्ड भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया ।