सामाजिक

उत्तरकाशी: पुरोला नागराज कुंमदेश्वर महाराज मन्दिर के शिखर पर कलश स्थापित

आस्था

नागराज मन्दिर में 04 जून से शुरू हो रहा है अष्टादश पुराण

पुरोला। नागराज कुंमदेश्वर महाराज मन्दिर के शिखर पर आज कलश स्थापना मंत्रोच्चार के साथ की गई। ओडारु जखण्डी मटिया महासू के मुख्य पुजारी राजराम, बालकृष्ण और ममलेश नौडियाल की विशेष उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

पुरोला स्थित नागराज कुंमदेश्वर महाराज मन्दिर के शिखर पर कलश स्थापित करते पुजारी।

नागराज कुंमदेश्वर महाराज मन्दिर में आज 10 बजे से शिखर कलश के लिए विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शिखर कलश को पवित्र कर विशेष विधान लगभग दो घंटे तक चला। दोपहर को 12:30 बजे गाजे-बाजे और जयघोष के साथ मंदिर के शिखर पर चमचमाता कलश स्थापित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर यज्ञ समिति/मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सजवाण, शिव प्रसाद नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, किशोरी लाल कुनियाल, राजकुमारी, उपेंद्र असवाल, बलदेव नेगी, जयवीर रावत, लोकेश उनियाल, ओमप्रकाश नौडियाल, महिदेव असवाल, विनीत असवाल, कैलाश उनियाल, दिवाकर उनियाल, टीटू शर्मा, विपिन रावत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!