भारतीय सेना की तरफ से बदरीनाथ मन्दिर में चढ़ाया 110 किलो कांसे का घंटा
देहरादून। थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने आज सपरिवार बद्रीनाथ और केदारनाथ मन्दिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर देश के लोगों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने भारतीय सेना की तरफ से बदरीनाथ मन्दिर में 110 किलो कांसे का घंटा चढ़ाया है। भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का बद्रीनाथ पहुंचने पर मंदिर परिसर मे बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बी डी सिंह, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, डिप्टी सीईओ सुनील तिवाड़ी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, संजय भट्ट, बीकेटीसी के सदस्य भाष्कर डिमरी आदि ने भव्य स्वागत किया गया। वहीं बद्रीनाथ दर्शन के उपरांत सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सपरिवार केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किये। वहां पर केदारनाथ धाम पुजारी टी गंगाधर लिंग ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदार का प्रसाद भेंट किया।
ये रहे उपस्थित : सेंट्रल कमांड प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, गढ़वाल स्कॉउट मांडिंग ऑफिसर कर्नल तरुण सुंदरियाल और सेना के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।