दुःखद : कार दुर्घटना में 04 महिलाओं की मौत, 02 घायल

पिथौरागढ़ जिले के पमतोड़ी के पास हुआ हादसा
देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के पमतोड़ी के पास आज दोपहर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 फीट गहरी खाई में जा समाई। जिससे 04 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भरी कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर पूर्व शिक्षक चंदन सिंह बसेड़ा मूल गांव में पूजा-अर्चना करने के बाद परिवार के साथ बागेश्वर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान थल से 09 किमी आगे पमतोड़ी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेक्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में उनकी पत्नी तुलसी देवी, छोटे भाई की पत्नी आशा बसेड़ा और साली तारा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी माता देवकी देवी ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार चला रहे चंदन सिंह बसेड़ा और छोटा भाई गोविंद सिंह बसेड़ा (57) घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोचर में भर्ती कराया गया, जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।