ब्रेकिंग न्यूज : पुलिस ने 8.30 ग्राम स्मैक के साथ मोरी का युवक दबोचा
पुरोला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कसी जा रही है नकेल
नौगांव। देहरादून से स्मैक खरीद कर नैटवाड, मोरी बेचने ले जा रहे मोरी के युवक को पुरोला पुलिस ने 8.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पुरोला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से नशा तस्करों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसीक्रम में सीओ बडकोट सुरेंद्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस –एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि मोरी रोड अंगोडा बैण्ड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही स्कूटी संख्या यूके 07 डीएस 7826 पर सवार जसपाल राणा (21) पुत्र स्व सोबन सिंह राणा निवासी नैटवाड थाना मोरी को पूछताछ के लिए रोका गया तो उसके पास से 8.30 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 83,000 रुपए) बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना पुरोला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। स्कूटी को सीज कर दिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।