सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई कड़ी फटकार
पैगंबर मोहम्मद पर डिबेट के दौरान दिया था विवादित बयान
दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता नुपुर शर्मा के भाषण को लेकर विवाद अभी तक जारी है। अब एक बार फिर नूपुर शर्मा का नाम चर्चा में आ गया, जब सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाई। कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के लिए नुपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई है और उन्हें कोर्ट ने देश से माफी मांगने को कहा है।
नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आप अपने आप को जिम्मेदार वकील कहती हैं, फिर भी ऐसा भड़काऊ बयान दिया। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपके बयान से पूरे देश का माहौल बिगड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके बयान से देश की भी बदनामी हुई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आज नूपुर शर्मा की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि आप इस मामले में उच्च न्यायालय जा सकती है। नूपुर शर्मा ने अपने ऊपर अलग-अलग राज्यों में दर्ज सभी मामलों को दिल्ली में ट्रांसफर किए जाने की अर्जी लगाई थी।
क्या था मामला : भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद बवाल शुरू हो गया. देशभर में उनके खिलाफ कई प्रदर्शन हुए और बीजेपी ने भी उन्हें निष्कासित कर दिया। देशभर में उनके खिलाफ मामले दर्ज हुए और विवाद सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के अन्य देशों तक पहुंचा। कई खाड़ी देशों ने इस बयान को लेकर आपत्ति दर्ज की. वहीं, हाल ही में उदयपुर में हुई हत्या की घटना में भी नुपूर शर्मा के बयान का कनेक्शन मिला।