अपने गांव से ऊखीमठ बाजार आ रही थी महिला
नौगांव/ऊखीमठ। मानसूनी बारिश में पहाड़ों में सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। कब पहाड़ी से चट्टान–मलबा गिर जाए, पता नहीं चलता है। यात्रा तब ही करें, जब कुछ जरूरी हो अन्यथा घर पर ही रहें। ताजा मामला जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर आज पैदल बाजार आ रही महिला की चट्टान के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वृद्धा का शव मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे मुंगली देवी (75) निवासी ऊखीमठ (डुंगर) अपने गांव से पैदल ऊखीमठ बाजार आ रही थी। किमणाधार में पहुंचते ही चट्टान टूटकर वृद्ध महिला के ऊपर गिरी। जिससे महिला दब गई और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वृद्ध महिला का शव मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।