ब्रेकिंग न्यूज : 23 किलो गांजे के साथ दिल्ली के दो तस्कर धरे
सल्ट पुलिस के हाथ लगी सफलता, अल्मोड़ा एसपी प्रदीप कुमार राय ने टीम को दिया 2500 रुपये का नगद ईनाम
अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस ने 23 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश करने बाद जेल भेज दिया है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार गत रविवार को सल्ट पुलिस द्वारा थाने गेट के पास स्विफ्ट कार डीएम 3 सीसीएल-4429 को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 23.400 किलो गांजे के साथ बदरपुर नई दिल्ली निवासी पंकज सिह नेगी (29) पुत्र आलम सिंह नेगी, निवासी ग्राम-भंगलवाड़ी सल्ट अल्मोडा, हाल निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी बदरपुर नई दिल्ली और देवेंद्र सिंह रावत (42) पुत्र गोविंद सिह रावत, निवासी ग्राम मटखानी सल्ट, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई गांजे की कीमत 3 लाख 51 हजार रुपये आंकी गई है। गांजा परिवहन कर रहे वाहन को सीज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम : देवेंद्र सिह राणा थानाध्यक्ष सल्ट, कांस्टेबल संजू कुमार, मंसूर और होमगार्ड श्याम सिंह।