उत्तराखंड बोर्ड 10वीं परिणाम : जनपद उत्तरकाशी के तीन होनहार छात्रों ने टॉप-10 लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम
प्रदेश में 10वीं कक्षा में ब्रमखाल निवासी आयुष अवस्थी ने पाया दूसरा स्थान
नौगांव। उत्तरकाशी जनपद के तीन होनहार छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड के घोषित परिणाम में आज 10वीं में प्रदेश की टॉप-10 लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों में ब्रमखाल के आयुष अवस्थी हैं, सुमन ग्रामर ब्रमखाल के आयुष ने 500 अंकों में 493 यानी 98.60 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की समीक्षा राणा ने 500 में से 489 यानी 97.80 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठा स्थान और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की ही तनुजा भंडारी ने 500 में से 488 यानी 97.60 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है।
प्रांजल थपलियाल ने 11वां और श्रदेय सुमन ने 22वां स्थान पाया : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरोला 10वीं के छात्र प्रांजल थपलियाल ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 11वां स्थान और श्रदेय सुमन ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य की मेरिट लिस्ट में 22वां स्थान प्राप्त किया है।