Dehradun। अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते उत्तराखंड पुलिस ने आज तड़के चीला नहर से अंकिता का शव बरामद कर लिया है। शव का पंचनामा किया जा रहा है।
अंकिता हत्याकांड का खुलासा होने के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था। अंकिता के गांव वालों ने आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय पुलिस के सामने ही खूब धुनाई की थी। उसी क्रम में अंकिता भंडारी के हत्यारों के खिलाफ शुक्रवार देर रात ही सीएम पुष्कर धामी का बुलडोजर गरजा। शुक्रवार देर रात ही आरोपी के रिजॉर्ट को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। उत्तराखंड इतिहास में ये पहला मौका है, जब अवैध निर्माण के खिलाफ इतनी त्वरित कार्रवाई हुई हो। सरकार द्वारा अब इस अवैध निर्माण से जुड़े अफसरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी हैं। पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।
अंकिता की हत्या के मुख्य आरोपी भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजार्ट को ध्वस्त करने के लिए देर रात कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। उच्चस्तर से आदेश के बाद प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन ने रिजार्ट को सील कर दिया था।