पुलिस
Breking : एसटीएफ टीम को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित

टीम ने Uksssc भर्ती घोटाले का किया है खुलासा
देहरादून। Uksssc भर्ती घोटाले का एसटीएफ द्वारा खुलासा करने बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसएसपी अजय सिंह के साथ पूरी टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम धामी ने साफ तौर पर कहा कि हमारी सरकार की “स्पष्ट नीति है और साफ नियत” है। किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में पूरी पारदर्शिता से कारवाई की जाएगी। किसी के हाथ कितने भी लंबे हो उनको एक–एक कर बेनकाब करेंगे। जब तक हम उन सबको पकड़ नहीं लेते, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।कहा हमारी सरकार की पूरी कोशिश है की जांच के साथ–साथ भर्तियां भी होती रहे, जिससे युवाओं के साल बर्बाद ना हो, सरकार इसके लिए तमाम कोशिशों में लगी है। वहीं सीएम द्वारा सम्मानित होने पर एसटीएफ टीम गदगद नजर आई है।