Naugaon (हल्द्वानी)। विजिलेंस विभाग की टीम ने कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने आज सुबह के समय जाल बुनकर रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि हल्द्वानी तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उनसे काम करवाने के लिए 10000 की रिश्वत की मांग की थी, और आज सुबह विजलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एसपी विजलेंस प्रह्लाद मीणा ने बताया की टीम द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।