सामाजिक

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत पत्रकारों को दिए राष्ट्रीय ध्वज

बोले, आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा फहराने की तैयारियां जोरों पर

Naugaon (उत्तरकाशी)। जिलाधिकारी ने आज आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा फहराने की तैयारियां को लेकर प्रेसवार्ता की है। उन्होंने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में स्वंय सहायता समूह की 98 महिलाओं ने खादी राष्ट्रीय ध्वज निर्मित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया के समस्त प्रतिनिधियों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया।

जिला सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने पत्रकारों को बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जायेगा। डीएम ने ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, कर्मचारी संगठनों, ग्राम प्रधान संगठनों को हर घर तिरंगा अभियान में प्रतिभाग कर सहयोग की अपील की है। साथ ही नागरिकों से राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान का पूरा ध्यान रखने की भी अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनरेगा श्रमिकों एवं वन विभाग द्वारा 18 अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्ण कर लिया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद में 1457 आवास के सापेक्ष 777 आवास पूर्ण किए गए है। जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक घर को जल संयोजन दिया गया है। इस उपलब्धि में जल निगम एवं जल संस्थान एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 09 गांव में उत्साह के रूप में मनाया जाएगा। कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद में निर्वाचन नामावली का अपडेशन का कार्य गतिमान है। जिसमें निर्वाचक नामावली आधार कार्ड से लिंक की जा रही है। यह प्रक्रिया स्वैच्छिक है जिसे फार्म 6 ख के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से की जा सकती है।

ये रहे उपस्थित : सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह, डीडीओ केके पंत, जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button