ब्यूरो Uksssc पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी माने जाने वाले जखोल(उत्तरकाशी)वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह के पार्क प्रशासन की भूमी पर बने रिजोर्ट के ढांचे पर बुल्डोजर चल गया। राजस्व व पार्क प्रशासन ने रिजॉर्ट पर लगी खिड़की,दरवाजे,छत,फर्नीचर व लकड़ी के नक्काशी दार खंबे सहित अन्य सामान ध्वस्त करने से पहले परिजनों व स्थानीय लोगों को निकालने दिया।उसके बाद आलीशान रिसोर्ट के ढांचे की मात्रा एक दीवार पर बुल्डोजर चला कर गिराना शुरु कर दिया, जिससे पार्क प्रशासन वाहवाही बटोर कर इति श्री करने में जुटा है।
आपको बताते चलें कि नकल माफिया हाकम सिंह रावत का रिजोर्ट पुरी तरह पार्क प्रशासन की मिली भगत से सांकरी रेंज कार्यलय से महज़ एक किमी दूर देवदार की लकड़ी से बनकर तैयार हुआ था। जिसमें नाम मात्र का कंक्रीट प्रयोग में लाया गया था। इसे तैयार करने में भी सालों लगे थे और अभी भी कुछ कार्य निर्माणधीन स्थिति में हैं। आज सुबह अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंची जेसीबी मशीनें तब तक इंतजार करती रही जब तक रिसोर्ट में लगे देवदार के सभी दरवाजे,खिड़की,छत व नक्काशीदार खंबे व फर्नीचर सहित अन्य कीमती सामान अवैध बने रिसोर्ट से निकाल ना लिए गए, अब ध्वस्त करने को मात्र एक ईंट की दीवार और वही जगह बची थी जिसे निकालने में लोग असमर्थ रहे । अवैध ध्वस्ति करण मामले में तो यही लग रहा है कि “खोदा पहाड़ निकली चुहिया”इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा इतनी ढील दिए जाने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चाओं का बाजार पूरा गर्म है कि पार्क प्रशासन के साथ अन्य विभाग भी हाकम के इस काले कारनामे के साथ जुड़े हुए थे ।