देहरादून। 9 फरवरी को बेरोजगार युवाओं के गांधी पार्क व घंटाघर पर धरना- प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी देहरादून द्वारा संपूर्ण देहरादून जनपद में धारा 144 लागू की थी। ताकि जनपद में शांति व्यवस्था कायम रह सके।बेरोजगार संघ से जुड़े कुछ युवा बेरोजगार धारा 144 का उल्लंघन कर कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन द्वारा कई बार आंदोलनकारियों को समझाने के बाद भी युवा शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे । पुलिस ने शहीद स्थल पर धरने पर बैठे बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं के विरुद्ध कोतवाली नगर में आईपीसी की धारा 188 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने सभी युवाओं से अनुरोध किया कि व्यवस्था बनाने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें।