चकराता : गढ़ महोत्सव में स्थानीय गायक धर्मेंद्र परमार, कुलदीप सिरमोरी और मनोज सागर ने बिखेरा सूरों का जादू
सांस्कृतिक कार्यक्रम
आखरी दिन आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भंजरा की टीम प्रथम, जसेरु दूसरे स्थान पर रही
चकराता/नौगांव। जौनसार बावर की गढ़ बैराट पर्यटन एवं संस्कृति संवर्धन समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गढ़ महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्मापन हो गया है। महोत्सव के आखरी दिन सुप्रसिद्ध गायक जौनसार-बावर के नाटी किंग के नाम से विख्यात और उत्तराखंड पुलिस के जवान धर्मेंद्र परमार, हिमाचली गायक कुलदीप सिरमोरी और मनोज सागर की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोक गायिका रेशमा शाह ने भी श्रृंखलाबद्ध प्रस्तुति देकर समा बांधा। स्थानीय लोगों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया।
गढ़ बैराट पर्यटन एवं संस्कृति संवर्धन समिति की ओर से आयोजित गढ़ महोत्सव के आखरी दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने दीप प्रज्ववलित कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तरकाशी जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय भाषा-बोली को बढ़ावा तो मिलता ही है और लोक संस्कृति के संरक्षण में भी ये सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से हमारा शारिरिक और मानसिक विकास होता है और रोगों से दूर रहा जा सकता है। वहीं, कार्यक्रम के आखरी दिन आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भंजरा की टीम प्रथम, जसेरु दूसरे स्थान पर रही।इस मौके पर वीरेंद्र राणा, समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान स्थानीय लोगों के साथ समिति के सदस्य और बाहर से आये लोग उपस्थित रहे।