चारधाम यात्रा : केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खुलेंगे
शिवरात्रि के दिन तय होती है, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि
बदरीनाथ धाम में 8 मई से दर्शन देंगे भगवान बद्रीविशाल
देहरादून। केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे। मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन बाबा के शीतकालीन प्रभास स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई। इसके अनुसार, 2 मई की सुबह बाबा की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल से केदारनाथ के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम गुप्तकाशी में करेगी। 3 को फाटा, 4 को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 6 मई को विधि-विधान के साथ पूजा- अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जायेंगे। भगवान बद्री विशाल धाम के कपाट 8 मई को 6 बजकर15 मिनट पर भक्तों के लिए खोले जायेंगे। इस वर्ष बसन्त पंचमी के दिन टिहरी राज महल नरेंद्र नगर में पंचांग पूजा करने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की थी।