यूक्रेन-रूस वॉर : नागरिकों की सकुशल वापसी को मोदी ने उतारे चार मंत्री
छात्रों को सुरक्षित निकालने के मिशन के काम में बनाएंगे समन्वय
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा और उन सभी की सुरक्षित वापसी सरकार की पहली प्राथमिकता है। अपने सभी नागरिक जल्द स्वदेश पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री भारत
देहरादून। यूक्रेन में फंसे मेडिकल के छात्रों की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कैबिनेट के चार मंत्रियों को मैदान में उतार दिया है। यह चारों मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में रहकर यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों सुरक्षित निकालने के काम में समन्वय बनाकर उनकी मदद करेंगे। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। जिसमें विचार- विमर्श कर अपने नागरिकों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों की मदद से बाहर निकालने के लिए अपने चार मंत्रियों को विदेश भेजने का फैसला लिया गया।
ये मंत्री जाएंगे मिशन पर : केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू और पूर्व सेना प्रमुख सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह।