पुरोला, पुरोला ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष मदन नेगी के नेतृत्व में की गई बैठक में ठेकेदारों की मांग पर पुरानी ठेकेदार यूनियन को भंग करते हुए मोरी,पुरोला की संयुक्त यूनियन का गठन अब 15 जुलाई को प्रस्तावित हुई है जिसमें नई कार्यकारणी के गठन पर सहमती बनी है।
ठेकेदार यूनियन की बैठक में बलदेव असवाल ने कहा की पुरानी यूनियन को भंग कर नई यूनियन का गठन किया जाय। वहीं लोकेंद्र सिंह रावत और जयराम चौहान ने यूनियन गठन के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि ,जब विभाग एक हैं तो चार चार ठेकेदार यूनियन का क्या महत्व है लिहाज़ा आज इस बैठक को आगामी तिथि तक टाल कर एक ही संयुक्त यूनियन का गठन किया जाय। अब यूनियन की आगमी बैठक 15 जुलाई को बुलाई गई है जिसमें संयुक्त रुप से एक यूनियन का गठन किया जायेगा। इस बैठक में जगवीर सिंह रजवाड़, कविंद्र असवाल, धीरपाल सिंह,सुभाष,शभू प्रसाद, विनोद हिमानी, गोविंद पंवार,दिनेश, रघुवीर सिंह, एलम सहित सैकड़ों ठेकेदार मौजूद थे।