
अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन अल्मोड़ा में संपन्न हुआ। जिसमें छ साल बाद नई कार्यकारणी का चुनाव भी किया गया, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के पांच पदों के लिए 31 उमीदवार मैदान में डटे रहे। जिसमें राम सिंह चौहान को अध्यक्ष और रमेश चंद्र पैन्यूली महामंत्री बनाये गए।

उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में 2696 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शिक्षक संघ के चुनाव के लिए प्रदेश के 13 जनपदों से 2769 डेलिगेट्स बनाए गए थे।जो शिक्षक वोटरों का प्रतिनिधित्व कर सकें। इनमें सबसे ज्यादा टिहरी जिले से 414 और सबसे कम हरिद्वार जनपद से 90 पंजिकृत सदस्य बनाए गए हैं।

प्रांतीय राजकीय शिक्षक संघ 2023 की नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष–राम सिंह चौहान
महामंत्री–रमेश चंद्र पैन्यूली
उपाध्यक्ष –राजकुमार चौधरी
संयुक्त मंत्री–जगदीश बिष्ट
कोषाध्यक्ष –लक्ष्मण सिंह सजवान