
BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क
बद्रीनाथ/केदार नाथ,रुड़की में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल होने के दस महीने बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत अब ठीक होकर बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे। वे मंगलवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ इस धार्मिक यात्रा पर निकले। उन्होंने बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। टीम इंडिया की जीत की दुआ भी मांगी।

जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। यहां, पहुंचते ही उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन किए।
ऋषभ पंत ने दोनों धामों में पूजा अर्चना करते हुए देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऋषभ पंत ने बद्री विशाल के दर्शन किए।इस बीच ऋषभ के प्रशंसक भी मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और हर कोई एक फोटो खींचने के लिए अपील करता नजर आया। ऋषभ ने किसी को निराश नहीं किया। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी साथ में मौजूद रहे।