BBC ख़बर का असर
रिर्पोट: महिदेव असवाल
पुरोला(uttarkashi)नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर 1 व 2 को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला रास्ता बीते दिनों प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे आम जन को हो रही परेशानियों का समाचार *BBC ख़बर* ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ख़बर प्रकाशित होने के कुछ घंटों में ही नगर पंचायत ने खबर का संज्ञान लेते हुए मय टीम मौके पर पहुंच कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरु करने की हामी भरी।
आपको बताते चलें कि नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर 1 व 2 के बिच गुत्तु पानी से राधा कृष्ण मंदिर मार्ग बीते दिनों प्राकृतिक आपदा आने से दो जगह क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे आमजन को आवागमन में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
जिस समाचार को BBC ख़बर ने आज सुबह प्रमुखता से उठाया था। जिसका संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हर्षवर्धन रावत और जेई नगर पंचायत मौके पर पहुंच कर जल्द रास्ते को ठीक करने की बात कही। साथ ही पीड़ित कृष्णा देवी नौटियाल को भी आश्वस्त किया कि जल्द दीवार का निमार्ण कार्य किया जा रहा है। और उसके बाद उनके भवन को कोई भी खतरा नहीं रहेगा।