वीडियो देखने के लिए लाल बटन क्लिक करें 🖕
हरिद्वार/लक्सर,राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के 35 कार्मिक संगठन के 85 लाख कर्मचारी 10अगस्त को होने वाले प्रदर्शन के लिए दिल्ली कूच करेंगे। अगर इसके बाद भी उनकी मांग नहीं मांगी गई तो सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कर्मचारी अब आर पार की लड़ाई लड़ेगा। इसके लिए चाहे देश में चक्का जाम ही क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अब याचना नहीं रण होगा संग्राम महाभीषण होगा।

आपको बता दे लक्सर कस्बे में आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 अगस्त को दिल्ली में पेंशन बहाली को लेकर रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद यह पहला कार्यक्रम होगा कि जब दिल्ली की सड़कों पर अपनी बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के हर कार्मिक संगठन दिल्ली की सड़कों को भरेगा और संसद मार्च करेगा। उन्होंने बताया कि देश के 35 कार्मिक संगठन पहली बार एक मंच पर आकर अपने हक की मांग करेंगे। जिसमें लगभग 85 लाख कार्मिक दिल्ली पहुंचेंगे। साथ ही कहा कि इसमें रेलवे कार्मिक, केंद्रीय कार्मिक, पुलिसकर्मी, शिक्षाकर्मी, डॉक्टर, व चतुर्थ कर्मचारी दिल्ली पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। कहा कि यह देश की भावी पीढ़ी की आवाज यह कर्मचारी के बुढ़ापे की लाठी की आवाज है। उन्होंने साफतौर पर चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मांगी गई। तो देशभर में चक्का जाम होगा। इसके लिए वह जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से कर्मचारियों की पेंशन बहाली की मांग का ऐलान करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करेंगे। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी घर-घर जाकर सरकार का विरोध भी करेगा।