देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के सिपाही की बाइक डिवाइडर से टकराई जिससे जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। जवान की मौत से परिजनों और पुलिस परिवार में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुरूप उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2001 बैच के आरक्षी राकेश राठौर गत 26 जून की देर रात बाइक से हरिद्वार से देहरादून आ रहे थे। हर्रावाला एसबीआई बैंक के सामने करीब 2:26 बजे मोटरसाइकिल सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद सिपाही बाइक समेत सड़क पर गिर गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। चीता मोबाईल में नियुक्त कर्मचारियों ने त्वरित कार्यवाही करते एम्बुलेंस के माध्यम से सिपाही को कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने द्वारा जवान राकेश राठौर को मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना के सम्बन्ध में घटनास्थल के समीप स्थित सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी, जिसमें सिपाही की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट डिवाइडर से टकराने से होने की पुष्टि हुई है। वर्तमान में आरक्षी राकेश राठौर अवकाश पर चल रहे थे। जवान की मौत से पुलिस परिवार और परिजनों में शोक व्याप्त है।