ब्यूरो रिपोर्ट
पुरोला विधानसभा के युवा, तेज तर्रार विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि जल्द ही विधानसभा के सड़कों की हालत में सुधार देखा जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तक अपनी बात को प्रमुखता के साथ रखा है। जिसपर उन्होंने मेरी बात को खास तवज्जो देते हुए, विधायक दुर्गेश्वर लाल के “सड़क द्वारा गांव तक विकास” के विजन में हर संभव मदद करने का वादा किया है। इसी क्रम में सीएम धामी ने अबतक पुरोला विधानसभा में लगभग 11 करोड रुपए सड़कों के सुधारीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति भी दे चुके हैं, जो आगे भी जारी है। वित्तीय स्वीकृति वाली 10 सड़कें आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट की हैं, और एक सड़क पुरोला ब्लॉक के सुनाली/धिवरा मोटर मार्ग की है। इन सड़कों को ठीक कराने की ग्रामीण काफी लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। वहीं हरबर्टपुर से सांकरी मोटर मार्ग को ऑल वेदर रोड़ से जोड़ने के मामले में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वस्त किया है, साथ ही उक्त सड़क की फाइल भी मुख्यमंत्री धामी के सहयोग से बड़ी तीव्र गति से सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के पास पहुंच गई है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। विधायक ने बताया कि जल्द ही पुरोला विधानसभा के सभी सड़कों की काया पलट हो जाएगी। साथ ही जल्द यमुनाघाटी में मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना की जायेगी। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम आने वाली तीर्थयात्रियों को भी अच्छी सुविधा मिल सकेगी।