उत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

एनसीसी कैडेट्स को पर्वतारोहण के लिए,महानिदेशक ने दिखाई हरी झंडी किया रवाना

BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क

  • एनसीसी कैडेट्स (लड़कों और लड़कियों) का पर्वतारोहण दल गढ़वाल क्षेत्र के गंगोत्री श्रृंखला में 6,002 मीटर ऊंची माउंट थेलू चोटी के अभियान के लिए नई दिल्ली से रवाना।

नई दिल्ली, एनसीसी कैडेट्स का एक 26 सदस्यीय दल माउंट थेलू चोटी के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गया है।एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस दल में 13 लड़के और 13 लड़कियां शामिल हैं। इस दल के साथ विभिन्न निदेशालयों के पांच अधिकारी और 17 स्थाई प्रशिक्षक भी शामिल है। टीम सितंबर 2023 के तीसरे सप्ताह तक माउंट थेलू चोटी पर पहुंचने का प्रयास करेगी।

The Director General, National Cadet Corps (NCC) Lt Gen Gurbirpal Singh flagging off NCC Boys & Girls Mountaineering Expedition to Mt Thelu Peak from New Delhi on August 21, 2023.

यह 1970 के बाद से 86वां एनसीसी कैडेट पर्वतारोहण अभियान है। 6,002 मीटर (19,692 फीट) ऊंची माउंट थेलू चोटी, उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल हिमालय की गंगोत्री श्रृंखला में स्थित है।

The Director General, National Cadet Corps (NCC) Lt Gen Gurbirpal Singh flagging off NCC Boys & Girls Mountaineering Expedition to Mt Thelu Peak from New Delhi on August 21, 2023.

एनसीसी के महानिदेशक ने कैडेट्स की सफलता की कामना करते हुए उन्हें आत्मविश्वास और साहस के साथ चुनौतियों का सामना करने की सलाह दी। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कहा कि एनसीसी युवाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और उन्हें साहसिक गतिविधियों में शामिल होने के पर्याप्त अवसर प्रदान करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!