बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क उत्तरकाशी
Uttarkashi, Dharashu (Fab 22 /24)धरासू कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार देर शाम करीब सवा सात बजे बुलेरो वाहन दीवारीखोल से लगभग 10 किमी आगे पत्थरखोल की तरफ सड़क से 60 मीटर नीचे खाई में जा दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन एक पेड़ पर जाकर अटक गया। वाहन में ड्राईवर सहित कुल 05 लोग सवार थे। मौके पर एक महिला व तीन पुरुष वाहन में ही घायल अवस्था में मिले, जबकि वाहन चालक दुर्घटना के दौरान वाहन से छिटक कर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसकी खोजबीन की गयी तो चालक मौके पर मृत अवस्था में पाया गया।
मौके पर धरासू पुलिस, एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को एंबुलेंस सेवा से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती घायल महिला ने भी देर शाम दम तोड़ दिया। इस हादसे में कुल दो की मौत हुई है।
ये हुऐ घायल
1-विजय उर्फ बिज्जू दास पुत्र श्री बचन दास निवासी ग्राम कैन्थोगी तह., चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष
2-जगवीर उर्फ जग्गी पुत्र बलवीर दास निवासी कैन्थोगी तह., चिन्यालीसौड, उम्र-30 वर्ष
3-सोहन दास पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बसाणगांव तह. नैनबाग जनपद टिहरी गढवाल उम्र-34 वर्ष
मृतकों का विवरणः-
1-चालक पदम दास पुत्र एलम दास निवासी बसाणगांव तह. नैनबाग जनपद टिहरी गढवाल उम्र-38
2-रीता देवी पत्नी विजय उर्फ बिज्जू दास निवासी कैंथोगी चिन्यालीसौड़ 30 वर्ष