राजनीति
वायरल वीडियो का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, जांच शुरू
पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर डाला था वीडियो
कुछ दिनों से सोशल मीडिया में पोस्टल बैलेट में धांधली वाला वीडियो हो रहा था वायरल
नौगांव/ पिथौरागढ़। पोस्टल बैलेट में धांधली को लेकर जारी पूर्व सीएम हरीश रावत वीडियो मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए पिथौरागढ़ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया में पोस्टल बैलेट में धांधली को लेकर कुछ दिन से एक वीडियो खूब वाइरल हो रहा है। वीडियो में आसपास सेना के जवान खड़े हैं और आरोप है कि एक जवान द्वारा सभी पोस्टल बैलेट पर मुहर लगायी जा रही है। कांग्रेस नेता के पोस्टल बैलेट में धांधली वाले वायरल वीडियो वाले मामले को बीबीसी खबर ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है।
कांग्रेस नेताओं ने था भारी रोष
पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से भी मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जारी किया गया था और चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने को कहा गया था। इस वीडियो के जारी होने के बाद उत्तराखण्ड में हड़कंप मच गया था और खासकर कांग्रेस नेताओं व उनके समर्थक इसे भाजपा की साजिश बता रहे थे, जिसको लेकर कांग्रेसियों में भारी रोष व्याप्त था। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह पिथौरागढ़ के डीडीहाट का है।
पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में डीडीहाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल की ओर से निर्वाचन आयोग व पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी थी। प्रथमदृष्टया जांच के बाद यह मामला डीडीहाट का पाया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को डीडीहाट थाना में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही वीडियो की सच्चाई का पता लगाने व दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।