नगर पंचायत पुरोला में अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का डंडा
तहसीलदार चमन सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन
फल-सब्जी विक्रेताओं को दुकान में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश
पुरोला। एसडीएम ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, पॉलीथीन की छापेमारी एवं मुख्य बाजार में आड़े-तिरछे खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही करने हेतु तहसीलदार के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया है। एसडीएम ने फल एवं सब्जी विक्रेताओं से दुकानों में अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को तहसील पुरोला में एसडीएम सोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित अधिकारियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक में नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, पॉलीथीन की छापेमारी करने एवं बाजार में आड़े-तिरछे खड़े वाहनों का चालान करने हेतु तहसीलदार चमन सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया है। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को नगर के सभी फल एवं सब्जी विक्रेताओ की दुकान पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए। साथ सभी व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की है। इस मौके पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, सतीश चौधरी,अमीचंद शाह मौजूद थे।
टीम में ये हैं शामिल : थानाध्यक्ष पुरोला , अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक है।