दुःखद : मॉर्निंग वॉक गए पुलिस जवान पर हाथी का हमला, मौत
कोटद्वार सीओ कार्यालय में तैनात था सिपाही
देहरादून। जनपद पौड़ी के कोटद्वार सीओ कार्यालय में तैनात विकासनगर के सिपाही को हाथी ने कुचल दिया है। जिससे उसकी मौत हो गयी। दूसरे पुलिसकर्मी ने भाग कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार विकासनगर देहरादून निवासी मनजीत सिंह कोटद्वार में एएसपी (सीओ) कार्यालय में तैनात थे। सोमवार की सुबह मनजीत अपने पुलिसकर्मी मित्र के साथ कोटद्वार मोटर मार्ग पर टहल रहे थे। अचानक से सड़क पर हाथी आ गया। हाथी ने सिपाहियों पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से मनजीत गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे पुलिसकर्मी ने दौड़ कर हाथी से अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद हाथी वहां से चला गया। वहां के लोग कुछ देर बाद एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस कर्मी और आसपास के लोग पहुंचे। मनजीत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे यह खबर थाना पुलिस और पुलिस अधिकारी को लगी तब से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।